पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मामा-भांजे मेहुल चौकसी और नीरव मोदी दोनों को कोर्ट से झटका लगा।

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मामा-भांजे मेहुल चौकसी और नीरव मोदी दोनों को कोर्ट से झटका लगा। एक तरफ लंदन में नीरव मोदी की हिरासत 2 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है तो दूसरी तरफ बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को मेहुल चौकसी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसके खिलाफ विशेष अदालत में चल रही प्रक्रिया को स्थगित करने का आग्रह किया था। ब्रिटेन की एक अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत की अवधि बढ़ा दी है और उन्हें दो जनवरी को जेल से वीडियो लिंक के जरिये पेश होने को कहा है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रत्यर्पण कार्रवाई से बचने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
लोगों ने दुकानों के सामने चूने से बनाए घेरे, सामाजिक दूरी का पालन करने की निकाली तरकीब लोग पब्लिक प्लेस जैसे बाजारों आदि में भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं। चूने के घेरे बनाकर लोग उसमें खड़े होकर लाइन लगाए हुए हैं। ताकि वह एक-दूसरे से दूर रह सकें।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी का आदेश- जरूरी सामान ले जा रहे वाहनों को पास की जरूरत नहीं गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आदेश दिया है कि वो वाहन जो जरूरत के सामान ले जा रहे हैं उन्हें किसी पास की जरूरत नहीं है। कोई पुलिसवाला उन्हें नहीं रोकेगा।
ताज की खूबसूरती के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, बोले- थैंक्यू इंडिया
Image
देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के कैंपस में बीते 5 सालों में 50 छात्रों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर छात्रों ने सूसाइड किया था
Image
दिल्ली-एनसीआर में कुल मरीजों को संख्या