'वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड' पार्क में चार घंटे से ज्यादा रुके तो देना पड़ेगा दुगना पैसा, निगम का नया नियम

साउथ दिल्ली के प्रसिद्ध वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड पार्क में जाकर घंटों मौज-मस्ती करते हैं और अंदर जाकर वापस आने का समय भूल जाते हैं, तो सावधान हो जाइए। वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड पार्क में चार घंटे से ज्यादा समय तक अंदर रहने के कारण आपकी जेब ढीली हो सकती है और आपको दुगने पैसे देने पड़ सकते हैं। 


 

दरअसल दक्षिण दिल्ली नगर निगम पार्क घूमने आए ऐसे लोगों से दुगनी राशी वसूलने की योजना बना रहा है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब नागरिक एजेंसी को पता चला कि वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड पार्क आने वाले कई पर्यटक पांच से छह घंटे बाद भी वापस नहीं आते और पार्क के अंदर ही घूमते-फिरते रहते हैं। 


Popular posts
लोगों ने दुकानों के सामने चूने से बनाए घेरे, सामाजिक दूरी का पालन करने की निकाली तरकीब लोग पब्लिक प्लेस जैसे बाजारों आदि में भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं। चूने के घेरे बनाकर लोग उसमें खड़े होकर लाइन लगाए हुए हैं। ताकि वह एक-दूसरे से दूर रह सकें।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी का आदेश- जरूरी सामान ले जा रहे वाहनों को पास की जरूरत नहीं गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आदेश दिया है कि वो वाहन जो जरूरत के सामान ले जा रहे हैं उन्हें किसी पास की जरूरत नहीं है। कोई पुलिसवाला उन्हें नहीं रोकेगा।
ताज की खूबसूरती के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, बोले- थैंक्यू इंडिया
Image
देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के कैंपस में बीते 5 सालों में 50 छात्रों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर छात्रों ने सूसाइड किया था
Image
दिल्ली-एनसीआर में कुल मरीजों को संख्या